बांग्लादेश के एयर फोर्स बेस पर हुआ हमला. ‘एक की मौत’

 

बांग्लादेश में एयरफोर्स बेस पर अनजान लोगों ने हमला किया इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई बांग्लादेश एयर फोर्स ने हमले के बाद जवाब देने की कार्यवाही शुरू की प्रशासन ने इस हमले की पुष्टि करके कहा कि हमले में कई लोग घायल हुए हैं

एक की मौत भी हुई है डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद सलाउद्दीन ने हमले का कारण जानने की जांच करने का और उचित एक्शन लेने का दावा किया है.

चिकित्सा सूत्रों से पता चला है कि मरने वाला सहीहाब कबीर लगभग 30 साल का आदमी था. कहा सुनी के दौरान उसे गोली लगी और यह घटना दोपहर के आसपास की है जब शख्स को अस्पताल ले जाया गया तो उसे मृत घोषित कर दिया गया.