लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी कैंपेन लॉन्च किया है। पीएम मोदी ने ‘मैं मोदी का परिवार हूं’ कैंपेन लॉन्च किया है। उन्होंने इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर कया है।
पीएम मोदी ने लॉन्च किया चुनावी कैंपेन
पीएम मोदी ने एक्स पर वीडियो शेयर कर लिखा- ‘मेरा भारत, मेरा परिवार।’
बता दें कि इस कैंपेन वीडियो में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का भी जिक्र किया गया है। इस कैंपेन को ‘मैं मोदी का परिवार हूं’ नाम दिया गया है।
पीएम मोदी के समर्थन में बदला सोशल मीडिया अकाउंट का ‘बायो’
उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी के परिवार पर टिप्पणी की थी। इसके बाद बीजेपी ने लालू प्रसाद के बयान पर हमला बोला और पार्टी नेताओं ने पीएम मोदी के समर्थन में अपने एक्स अकाउंट का ‘बायो’ चेंज कर लिया था। बीजेपी नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिखा था।