लखनऊ यूनिवर्सिटी में छात्र संगठनों का जोरदार प्रदर्शन चल रहा है। छात्र नेट परीक्षा रद्द होने को लेकर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि एंटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) को बंद किया जाना चाहिए। साथ ही परीक्षा की जिम्मेदारी खुद शिक्षा मंत्रालय को दी जानी चाहिए। प्रदर्शन के दौरान एलयू के एक नंबर गेट पर भारी फोर्स तैनात की गई है। छात्रों की कई बार पुलिस से धक्कामुक्की भी हुई है। प्रशासन और विश्वविद्यालय के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। बताते चलें कि मेडिकल इंट्रेंस परीक्षा (NEET) रिजल्ट का विवाद अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि शिक्षा मंत्रालय ने यूजीसी-नेट परीक्षा को भी रद्द करने का एलान किया है। शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि यूजीसी-नेट परीक्षा नए सिरे से आयोजित की जाएगी। सरकार के मुताबिक परीक्षा में गड़बड़ी के मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जा रही है।
