लखनऊ (मानवीय सोच): यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की सातवीं लिस्ट जारी हो गई है। इसमें 91 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है। खासबात यह है कि योगी सरकार के लगभग सभी मंत्रियों को टिकट को मिला है। इसमें नंदी, सिद्धार्थनाथ सिंह, सूर्य प्रताप शाही, सतीश द्विवदी, उपेंद्र, जयप्रताप सिंह सहित और नाम भी शामिल हैं। वहीं सीएम के मीडिया सलाहकार शलभमणि को देवरिया से टिकट मिला है।