ममता सरकार

भाजपा ने ईडी की टीम पर हमले की निंदा की है और ममता सरकार को घेरा

बंगाल में राशन घोटाले के सिलसिले में छापेमारी करने पहुंची ईडी की टीम पर आज हमला हो गया। हमला इतना बड़ा था कि कई ईडी अधिकारी उसमें घायल हो गए। कई अधिकारियों के तो सिर भी फट गए।

इस बीच भाजपा ने ईडी की टीम पर हमले की निंदा की है और ममता सरकार को घेरा है। बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने तो इस घटना की जांच के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र भी लिख दिया। सुकांता ने हमले की एनआई जांच की मांग की है।

कांग्रेस ने भी ममता को घेरा

उधर, हमले के बाद कांग्रेस ने भी ममता सरकार को घेरा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सत्तारुढ़ दल के गुंडों ने आज ईडी अधिकारियों पर जिस तरह हमला बोला, उससे ये साफ है कि किसी दिन ईडी अधिकारियों की हत्या भी हो सकती है।

NIA जांच की मांग

भाजपा नेता सुकांता मजूमदार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख कहा कि बंगाल में कानून-व्यवस्था खत्म हो चुकी है और ईडी टीम पर हमला दिखाता है कि कानून का पालन करवाने के लिए काम कर रहे लोगों को निशाना बनाया जा रहा है और वो खुद सुरक्षित नहीं है। इसके लिए घटना की जांच एनआईए द्वारा करवाई जानी चाहिए।