BSA लखनऊ ने शिक्षकों को दिया तोहफा, नहीं चलेगा बहाना हाजिरी होगा लगाना

बेसिक शिक्षा परिषद की ओर संचालित प्राथमिक विद्यालयों में अब टैबलेट से उपस्थिति दर्ज कराने में शिक्षकों का कोई बहाना नहीं चल सकेगा। पूर्व में दिए गये टैबलेट को चालू करने के लिए विभाग की ओर से सिम वितरित कर दिये गये हैं। शनिवार को बीएसए राम प्रवेश ने सभी प्राइमरी विद्यालयों के लिए निर्धारित 2,440 टैबलेट के लिए सिम कार्ड दिए हैं। एयरटेल कंपनी के ये सिम विद्यालय खुलते ही टैबलेट में अपडेट करने होंगे। बीएसए ने कहा सिम का वितरण करने से पहले ब्लॉकों में बेहतर नेटवर्क वाली कंपनी के बारे में जानकारी ली गई थी।

उसके बाद सिम कार्ड की खरीदारी की गई। ताकि कोई नेटवर्क की दिक्कत न रहे। बता दें कि शिक्षकों को टैबलेट का वितरण पिछले ही सत्र में हुआ था लेकिन सिम को लेकर विरोध हो रहा था। शिक्षकों की मांग थी कि सिम विभाग की ओर से दिया जाए, वह अपना सिम नहीं लगायेंगे। बाद में फिर शिक्षा महानिदेशक ने कंपोजिट ग्रांट से सिम खरीदने की अनुमति जारी कर दी और अब सभी जिलों में सिम दिए जाने की प्रक्रिया चल रही है। हालांकि टैबलेट से ऑनलाइन उपस्थिति को लेकर शिक्षकों का विरोध अभी भी है।

बक्शी का तालाब में 414, चिनहट में 147, गोसाईगंज में 278, काकोरी में 205, माल में 249, मलिहाबाद में 256, मोहनलालगंज में 348, नगर-1 में 54 , नगर-2 में 79, नगर-3 में 57, नगर 4 में 60, सरोजनीनगर में 293 सिम सहित कुल 2,440 सिम वितरित किए गये हैं। सभी ब्लॉकों और नगर जोन के विद्यालयों की प्रगति को लेकर शनिवार को समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों को अहम दिशा निर्देश जारी किए।

बीएसए ने कहा निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण, नव प्रवेशित बच्चों की संख्या, आरटीई के अन्तर्गत बच्चों का प्रवेश, ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत 19 पैरामीटर संबंधित सूचना अपडेट कर ली जाए। वहीं आईजीआरएस के प्रकरणों का निस्तारण, नवीन निर्माण कार्य प्रगति सूचना, धनराशि के व्यय का उपभोग प्रमाण पत्र, मान्यता प्रकरण जांच संबंधी सूचना और मृतक आश्रित प्रकरण हल करने में तेजी लाई जाए। वहीं विद्यालय पंजिका का डिजिटलाइजेशन और मानव संपदा पोर्टल संबंधी कार्य भी पूरा कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।