मायावती

बसपा ने एक सीट का प्रत्याशी बदलने के साथ दो और लोकसभा सीट के प्रत्याशियों की दसवीं सूची जारी की है

बसपा ने सोमवार को तीन और प्रत्याशी घोषित किए। पार्टी ने 24 घंटे में ही अमेठी लोकसभा सीट के प्रत्याशी रवि प्रकाश मौर्या को बदलते हुए अब नन्हें सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया है।

बसपा ने एक सीट का प्रत्याशी बदलने के साथ दो और लोकसभा सीट के प्रत्याशियों की दसवीं सूची जारी की है। प्रतापगढ़ से प्रथमेश मिश्रा और झांसी से रवि प्रकाश कुशवाहा को पार्टी ने मैदान में उतारा है। पार्टी अब तक 72 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। सोमवार को घोषित दो नए प्रत्याशियों में एक ब्राह्मण समाज व एक पिछड़े वर्ग का है।

बसपा को अभी आठ और सीटों पर करना है प्रत्‍याशि‍यों का चयन

बसपा अकेले ही सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है, इसलिए पार्टी को अभी आठ और सीटों पर प्रत्याशियों का चयन करना है। बसपा ने अब तक जिन सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है उनमें बाराबंकी, कैसरगंज, गोंडा, इलाहाबाद, श्रावस्ती, कुशीनगर, देवरिया और बांसगांव लोकसभा सीट हैं।