# BSP संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर पार्टी करेगी सम्मेलन, जुटेंगे बड़ी संख्या में कार्यकर्ता

लखनऊ : (मानवीय सोच) बसपा के संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर पार्टी एक बड़ा सम्मेलन करने जा रही है. 9 अक्टूबर को सम्मलेन में नोएडा के साथ ही प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता शामिल होंगे. मिली जानकारी के मुताबिक बसपा सुप्रीमो मायावती ने नोएडा में पांच मंडल और लखनऊ में तीन मंडल के कार्यकर्ताओं को सम्मेलन कराने के निर्देश दिया है. इस तरह से नोएडा में अलीगढ़, बरेली, सहारनपुर और आगरा मंडल के कार्यर्ताओं का सम्मेलन होगा.

दूसरी ओर राजनीतिक गलियारों में इस सम्मेलन को लेकर चर्चा जोरों पर है. लोकसभा चुनाव-2024 से पहले होने जा रहे इस सम्मलेन को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि मायावती इसके माध्यम से दलित कार्ड को धार देने का काम करेंगी. भाजपा के दलित और महिला कार्ड को लेकर बसपा प्रमुख मायावती अभी से अलर्ट हो गई हैं. इसको लेकर उन्होंने रविवार को प्रदेश कार्यालय में एक बैठक भी की थी, जिसमें पार्टी पदाधिकारियों को भी इससे सचेत रहने और संघर्ष करने की नसीहत दी थी.