बसपा

मुरादाबाद लोकसभा से बसपा के इरफान सैफी प्रत्याशी घोषित

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने प्रत्याशियों के नामों को फाइनल करना शुरू कर दिया है। बहुजन समाज पार्टी ने मुरादाबाद लोकसभा से इरफान सैफी को प्रत्याशी घोषित किया है। पाकबड़ा स्थित मंडल कार्यालय पर कैडर कैंप में जुटे बसपा नेताओं ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की चुनाव को लेकर पहले से तैयारी शुरू हो चुकी थी। बूथ स्तर पर भी पार्टी के मजबूत कार्यकर्ता लगाए गए हैं। पार्टी की नीतियों को जनजन तक पहुंचाया जा रहा है।

ठाकुरद्वारा नगर पालिका के अध्यक्ष हैं इरफान सैफी

मुख्य अतिथि पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी शमसुद्दीन राईन ने बताया कि प्रत्याशी जमीनी व्यक्ति हैं। वह ठाकुरद्वारा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष भी हैं। पार्टी की ओर से उनकी मजबूती को देखते हुए प्रत्याशी घोषित किया गया है। नगीना सांसद एवं मुरादाबाद-बरेली मंडल प्रभारी गिरीशचंद्र ने कहा कि जिला स्तर पर पार्टी के सभी कार्यकर्ता पूरी मजबूती के साथ प्रत्याशी को चुनाव लड़ाएंगे।

पार्टी के निर्देश पर घाेषणा

मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर मंडल राजकुमार गौतम ने बताया कि मुरादाबाद की छह विधानसभाओं में पहले ही तैयारियां की जा चुकी हैं। पार्टी निर्देश के अनुसार ही प्रत्याशी की घोषणा हुई है। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डा. सुनील आजाद संचालन चंद्रपाल सैनी, निर्मल सिंह सागर ने किया। इसमें मुख्य सेक्टर प्रभारी डा. रणविजय सिंह, रामकुमार गुलाब, सतपाल कश्यप, इरशाद सैफी, एहसान कुरैशी, अखिल चौधरी, शकील सलमानी, नासिर हुसैन, राशिद हुसैन, कादर खान आदि रहे।