लखनऊ : (मानवीय सोच) विधानसभा में लोकल ऑडिट रिपोर्ट पेश की गई है. इसमें CAG रिपोर्ट में यूपी को लेकर बड़ी अनियमितताएं सामने आई हैं. आबकारी, बिजली, नगर विकास और स्टाम्प निबंधन समेत तमाम विभागों में हजारों करोड़ की अनियमितता पाई गई है. प्रदेश सरकार को शराब में 1276 करोड़ का नुकसान हुआ है.
CAG रिपोर्ट के मुताबिक, स्टांप एवं निबंधन विभाग में 351.30 करोड़ रुपए की अनियमितता मिली है. निकायों और प्राधिकरणों में 8170 करोड़ रुपए की अनियमितता पाई गई है. इसी तरह, बिजली विभाग में 36. 22 करोड़ रुपए की अनियमितता है. चिकित्सा शिक्षा विभाग में 746.22 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. अकेले विकास प्राधिकरण में 3362 करोड़ रुपए की अनियमितताएं पाई गई है.