# CBI अधिकारी बता ट्रेन में कर रहा था सफर, TTE ने मांगा टिकट तो दिखाने लगा धौंस, ऐसे खुली पोल

महोबा : (मानवीय सोच)  रेलवे स्टेशन में ‘प्रधानमंत्री कार्यालय’ (PMO) और सीबीआई (CBI) के फर्जी अधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसके पास से PMO सहित राजस्थान सीएम कार्यालय के आधा दर्जन फर्जी आईडी कार्ड भी बरामद हुए हैं. पकड़ा गया शातिर अभियुक्त CBI अधिकारी बनकर ट्रेन में बिना टिकट यात्रा कर रहा था

टीटीई और जीआरपी पुलिस द्वारा टिकट मांगने पर खुद को CBI अधिकारी बताकर धौंस दिखाने लगा. लेकिन शक होने पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से कई फर्जी आईडी कार्ड बरामद किए गए. यदि समय रहते जीआरपी पुलिस उसे न पकड़ती तो शायद वो कोई बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता था. फिलहाल, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है.