CBSE ने रद्द की 21 स्कूलों की मान्यता

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने डमी स्कूल के तौर पर चिन्हित किए गए 21 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है। इनमें से 16 स्कूल दिल्ली और राजस्थान के 5 स्कूल शामिल है। सभी स्कूल देश के अलग-अलग इलाकों के एड्रेस पर चल रहे थे। सीबीएसई ने इन सभी स्कूलों की मान्यता इसलिए खत्म की है क्योंकि यह सभी स्कूल केवल कागजों पर चल रहे थे।

दिल्ली के 16 स्कूलों की मान्यता हुई रद्द

जिन स्कूलों की मान्यता रद्द की गई हैं उनमें दिल्ली के नरेला स्थित खेमा देवी पब्लिक स्कूल, मुंगेशपुर स्थित बीआर इंटरनेशनल स्कूल, दी विवेकानंद स्कूल के अलावा अलीपुर स्थित संत ज्ञानेश्वर मॉडल स्कूल, राजीव नगर एक्सटेंशन स्थित राहुल पब्लिक स्कूल, पश्चिम दिल्ली के चंद्र विहार स्थित भारती विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल, सुलतानपुरी रोड स्थित पीडी मॉडल सेकेंडरी स्कूल, उत्तर पश्चिम दिल्ली के खंजवाल स्थित सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल,  नांगलोई स्थित यूएसएम पब्लिक सेकेंडरी स्कूल, एसजीएन प​ब्लिक स्कूल व एमडी मेमोरियल प​ब्लिक स्कूल शामिल हैं. इसी तरह बपरोला स्थित आरडी इंटरनेशनल स्कूल, उत्तर पश्चिम दिल्ली के मदनपुर डबास स्थित हीरालाल पब्लिक स्कूल, रोहिणी सेक्टर 21 स्थित हंसराज मॉडल स्कूल, धंसा रोड स्थित केआरडी इंटरनेशनल स्कूल तथा मुंडका स्थित एमआर भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल शामिल हैं।