नई दिल्ली : (मानवीय सोच) पंजाब के मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया गया है. मंत्री अमन अरोड़ा से हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट विभाग मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने पास रखा है जबकि इंफार्मेशन एंड पब्लिक रिलेशन विभाग भी अमन अरोड़ा से लेकर चेतन सिंह जौरामाजरा को दिया गया है. अमन अरोड़ा के पास अब प्रशासनिक सुधार समेत कुल चार विभाग होंगे.
फूड प्रोसेसिंग विभाग चेतन सिंह जौरामाजरा से वापस ले लिया गया है और लालजीत सिंह भुल्लर को दिया गया है. मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को विभाग आवंटित करने के लिए चिट्ठी भेजी है.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को पंजाब के पांच मंत्रियों के विभागों में फेरबदल करते हुए अमन अरोड़ा से आवास और शहरी विकास सहित दो महत्वपूर्ण विभाग वापस ले लिए. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने पांच मंत्रियों अमन अरोड़ा, गुरमीत सिंह मीत हेयर, लालजीत सिंह भुल्लर, चेतन सिंह जौरामाजरा और अनमोल गगन मान के विभागों में फेरबदल किया है.
मुख्यमंत्री अब आवास और शहरी विकास विभाग खुद अपने पास रखेंगे, जो पहले अरोड़ा के पास था. मुख्यमंत्री ने सुनाम से ‘आप’ विधायक अरोड़ा को रोजगार सृजन और प्रशिक्षण विभाग भी दे दिया है. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग पहले अरोड़ा के पास था, लेकिन उसे अब जौरामाजरा को दिया गया है. परिवहन मंत्री भुल्लर अब खाद्य प्रसंस्करण विभाग भी संभालेंगे, जो पहले जौरामाजरा के पास था.