ब्रेकिंग न्यूज़
? सोशल मीडिया पर छाया ‘हरियाली क्रांति’ ट्रेंड, लाखों लोगों ने लगाये पौधेसीएम युवा कॉन्क्लेव-2025: आत्मनिर्भर युवाओं की नई उड़ानशिमला समझौते के बाद जनरल सैम मानेकशॉ : AMIT SHAH JIबाराबंकी में महिला सिपाही : बेरहमी से हत्या, चेहरा जलाया, शव झाड़ियों में मिलापाकिस्तान के पास शरण में आने के अलावा कोई चारा ही नहीं था : AMIT SHAH JIसारे सवालों का जवाब : रक्षामंत्री RAJNATH SINGH जी से सुनिए!जम्मू-कश्मीर: ऑपरेशन शिवशक्ति में सेना की बड़ी कामयाबी, दो आतंकी ढेरहिमाचल में फिर कुदरत का कहर: मंडी में 50 से ज्यादा वाहन मलबे में दबेकेरल की नर्स निमिषा प्रिया की फांसी टली, यमन में सजा रद्द – घर लौटने की उम्मीद जगीऑपरेशन महादेव: पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड समेत 3 आतंकी ढेरAI के असर से TCS में 12,000 कर्मचारियों पर गिरी गाजभारत-मालदीव संबंधों को नई उड़ान: पीएम की यात्रा से द्विपक्षीय सहयोग को मिला बड़ा बल।RO/ARO परीक्षा पर मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की सख्त नजरहरिद्वार: ‘रेलिंग में करंट’ की अफवाह से मची भगदड़, 6 की मौतदेशभक्ति की पाठशाला: स्कूलों में पढ़ाया जाएगा ‘ऑपरेशन सिंदूर’सरकार का डिजिटल सफाई अभियान : अश्लील कंटेंट पर 25 OTT प्लेटफॉर्म्स बंदतिहाड़ बनी गैंग का अड्डा: जेल के भीतर से ही दी जा रही रंगदारी और हत्या की सुपारी“भारत और इंडोनेशिया के बीच समुद्री संबंधों में नया अध्याय”भारत-UK आर्थिक संबंधों में नया युग: CETA समझौते पर हस्ताक्षरउत्तर प्रदेश अब माफिया मुक्त, पुलिस बनी कानून-व्यवस्था की रीढ़: मुख्यमंत्री योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने महाकुम्भनगर में राष्ट्रसंत परम पूज्य गाडगे जी महाराज की 149वीं जयन्ती कार्यक्रम को सम्बोधित किया

राष्ट्रसंत गाडगे जी महाराज सामाजिक न्याय के अग्रदूत, उन्होंने जातिवाद, अन्धविश्वास
और अस्वच्छता के खिलाफ व्यापक जनजागरण कर समाज को नई दिशा दी : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि राष्ट्रसंत गाडगे जी महाराज सामाजिक न्याय के अग्रदूत थे, जिन्होंने जातिवाद, अन्धविश्वास और अस्वच्छता के खिलाफ व्यापक जनजागरण कर समाज को नई दिशा दी। गाडगे जी महाराज का जीवन समाज में जागरूकता और सुधार लाने का प्रेरणास्रोत रहा है। वे जहां भी जाते, कीर्तन के माध्यम से शिक्षा और स्वच्छता का संदेश देते और अपने साथ झाड़ू रखकर स्वच्छता के प्रति जनमानस को प्रेरित करते। गाडगे जी कहते थे कि ईश्वर का वास वहीं है, जहां स्वच्छता है। इसी संदेश को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 02 अक्टूबर, 2014 को स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की, जो आज वैश्विक आन्दोलन बन चुका है।
मुख्यमंत्री जी आज महाकुम्भनगर में राष्ट्रसंत परम पूज्य गाडगे जी महाराज की 149वीं जयन्ती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने संत गाडगे जी महाराज को नमन करते हुए कहा कि संत गाडगे जी ने एक सदी पहले स्वच्छता का जो संदेश दिया था, वही आज प्रेरणा बनकर करोड़ों लोगों तक पहुंच रहा है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन के तहत करोड़ों घरों में शौचालय बनाए गए, जिससे नारी गरिमा की रक्षा हुई और बीमारियों से बचाव सम्भव हुआ।

प्रयागराजवासियों ने महाकुम्भ को अपना आयोजन
मानकर अतिथि सेवा का जो भाव दिखाया, वह सराहनीय

मुख्यमंत्री जी ने प्रयागराजवासियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रयागराज ने महाकुम्भ के आयोजन में स्वच्छता और सुव्यवस्था की मिसाल पेश की है। यहां की जनता ने महाकुम्भ को अपना आयोजन मानकर अतिथि सेवा का जो भाव दिखाया है, वह सराहनीय है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अगले वर्ष संत गाडगे जी महाराज की 150वीं जयन्ती को और भव्य तरीके से मनाया जाएगा। डबल इंजन सरकार समाज के कल्याण के लिए सदैव तत्पर है और स्वच्छता के इस संदेश को और अधिक विस्तार देने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने विधान परिषद् सदस्य श्री सुरेन्द्र चौधरी की इस बात के लिए विशेष सराहना की कि उन्होंने संत गाडगे जी की 149वीं जयन्ती के अवसर पर इतना विशाल कार्यक्रम आयोजित कराया। संत गाडगे जी महाराज की जयन्ती पर आयोजित यह समारोह न केवल स्वच्छता के महत्व को दोहराने का अवसर बना है, बल्कि सामाजिक सुधारों के प्रति जनचेतना को भी प्रोत्साहित करने वाला साबित हुआ है।
इस अवसर पर महामण्डलेश्वर संतोषाचार्य जी महाराज ‘सतुआ बाबा’, औद्योगिक विकास मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और संत गाडगे जी महाराज के अनुयायी उपस्थित रहे।

Scroll to Top