मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा 6,500 करोड़ रु0 की लागत से 785 एकड़ क्षेत्रफल में प्रस्तावित अनन्त नगर (मोहान रोड) आवासीय योजना में भू-खण्डों के लिए पंजीकरण का शुभारम्भ किया

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि लोगों को अच्छी आवासीय सुविधा उपलब्ध कराना तथा बेहतर ईज ऑफ लिविंग प्रदान करना डबल इंजन सरकार की पहली प्राथमिकता हैप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विगत 10 वर्षों में देश में इस दिशा में अनेक बड़े कदम उठाए हैं। नई टेक्नोलॉजी के माध्यम से अत्याधुनिक स्वरूप प्रदान करते हुए निर्धारित समय से पूर्व सस्ती आवासीय सुविधा उपलब्ध कराना आज की आवश्यकता है। इस आवश्यकता के अनुरूप लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अनन्त नगर आवासीय योजना को लखनऊ में आगे बढ़ाया है। आज बासन्तिक नवरात्रि के दौरान इस आवासीय योजना का शुभारम्भ किया जा रहा है। यह योजना शीघ्र ही लोकप्रिय होते हुए आमजन की ईज ऑफ लिविंग के लिए उपयोगी सिद्ध होगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा 6,500 करोड़ रु0 की लागत से 785 एकड़ क्षेत्रफल में प्रस्तावित अनन्त नगर (मोहान रोड) आवासीय योजना में भू-खण्डों के लिए पंजीकरण का शुभारम्भ किया:
                  मुख्यमंत्री जी आज यहां अपने सरकारी आवास पर लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा 6,500 करोड़ रुपये की लागत से 785 एकड़ क्षेत्रफल में प्रस्तावित अनन्त नगर (मोहान रोड) आवासीय योजना में भू-खण्डों के लिए पंजीकरण का शुभारम्भ करने के पश्चात अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इसके पूर्व, उन्होंने अनन्त नगर आवासीय योजना पर आधारित मॉडल का अवलोकन किया।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज 20 वर्ष उपरान्त प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बेहतरीन कार्ययोजना के साथ आधुनिक सुविधाओं से युक्त आवासीय योजना का शुभारम्भ किया जा रहा है। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने लगभग 800 एकड़ क्षेत्रफल में 07 हजार करोड़ रुपये की लागत से इस बड़ी आवासीय योजना को लाने में सफलता प्राप्त की है। यह आवासीय योजना प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा 01 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में उठाए जाने वाले कदमों को और अधिक मजबूती प्रदान करेगी।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इस आवासीय योजना को चौधरी चरण सिंह अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, एक्सप्रेस-वे तथा लखनऊ रिंग रोड के माध्यम से बेहतरीन कनेक्टिविटी उपलब्ध हो सकेगी। इन्टीग्रेटेड टाउन प्लानिंग के अन्तर्गत यहां एजुकेशन हब स्थापित करने के लिए भी 100 एकड़ से अधिक भूमि आरक्षित की गई है

इसमें प्री-प्राइमरी से हायर एजुकेशन तक, टेक्निकल तथा मेडिकल एजुकेशन आदि के लिए अच्छी सुविधा प्रदान करने की व्यवस्था की गई है। इस योजना के अन्तर्गत प्रत्येक तबके के लिए हाई राइज आवासीय सुविधा के साथ-साथ खाली प्लॉट उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। यह अत्यन्त सराहनीय प्रयास है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज दुनिया बदल चुकी है। पहले एक हाई राइज बिल्डिंग का निर्माण करने में 05 से 10 वर्ष तक का समय लगता था। अब कुछ ही महीनों में हाई राइज बिल्डिंग का स्ट्रक्चर निर्मित कर लोगों को गुणवत्तायुक्त आवासीय सुविधा उपलब्ध करायी जा सकती है।

लखनऊ में 02 वर्ष पूर्व नगर निगम द्वारा लाइट हाउस प्रोजेक्ट लागू किया गया। यह योजना अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित थी। कोविड कालखण्ड के दौरान भी इस योजना का कार्य अनवरत चलता रहा। हमारा प्रयास होना चाहिए कि अनन्त नगर आवासीय योजना भी इसी प्रकार नई तकनीक से युक्त हो। लोगों को अच्छी एवं सस्ती आवासीय सुविधा प्राप्त हो। वहां का वातावरण हरा-भरा तथा आध्यात्मिक हो। एक ही स्थान पर सभी प्रकार की बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जाएं। प्रदेश सरकार इन्हीं प्राथमिकताओं के आधार पर इस कार्यक्रम को आगे बढ़ा रही है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उन्हें अवगत कराया गया है कि अभी तक लगभग 800 एकड़ क्षेत्रफल में यह आवासीय योजना प्रस्तावित की गयी है। इस योजना के अन्तर्गत लगभग डेढ़ लाख लोगों को आवासीय सुविधा प्राप्त होगी।

प्रधानमंत्री आवास योजना से आच्छादित होने योग्य अत्यन्त कम आय वर्ग के लोगों की आवासीय सुविधा के लिए भी विशेष प्राविधान किये गये हैं। 60 प्लॉट में 10 हजार फ्लैट का निर्माण किया जाएगा। ई0डब्ल्यू0एस0, एल0आई0जी0 श्रेणी के 05 हजार भवनों में 25 हजार से अधिक लोगों के लिए आवासीय सुविधा का प्राविधान किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत भी 03 हजार आवासों का निर्माण किया जाएगा100 एकड़ में एडुटेक सिटी भी विकसित की जाएगी। 04 हजार आवासीय भू-खण्डों में 20 हजार लोगों के लिए आवासीय सुविधा और 130 एकड़ भूमि में पार्क का विकास भी इस आवासीय योजना में प्रस्तावित है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि लखनऊ विकास प्राधिकरण इसकी तैयारी अभी से प्रारम्भ करे। प्राधिकरण द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी जरूरतमंद को इस आवासीय योजना में किसी भी प्रकार के मीडिएटर की आवश्यकता न पड़े। लोगों को पारदर्शी चयन प्रक्रिया के माध्यम से इस आवासीय योजना का लाभ उपलब्ध कराया जाए।
कार्यक्रम में अनन्त नगर आवासीय योजना पर आधारित एक लघु फिल्म प्रदर्शित की गई।
इस अवसर पर विधायक डॉ0 राजेश्वर सिंह, मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री श्री एस0पी0 गोयल, प्रमुख सचिव आवास श्री पी0 गुरुप्रसाद, आवास आयुक्त डॉ0 बलकार सिंह, आयुक्त लखनऊ मण्डल डॉ0 रोशन जैकब सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। अनन्त नगर आवासीय योजना से सम्बन्धित लोग भी कार्यक्रम में वर्चुअली सम्मिलित हुए