ब्रेकिंग न्यूज़
? सोशल मीडिया पर छाया ‘हरियाली क्रांति’ ट्रेंड, लाखों लोगों ने लगाये पौधेसीएम युवा कॉन्क्लेव-2025: आत्मनिर्भर युवाओं की नई उड़ानशिमला समझौते के बाद जनरल सैम मानेकशॉ : AMIT SHAH JIबाराबंकी में महिला सिपाही : बेरहमी से हत्या, चेहरा जलाया, शव झाड़ियों में मिलापाकिस्तान के पास शरण में आने के अलावा कोई चारा ही नहीं था : AMIT SHAH JIसारे सवालों का जवाब : रक्षामंत्री RAJNATH SINGH जी से सुनिए!जम्मू-कश्मीर: ऑपरेशन शिवशक्ति में सेना की बड़ी कामयाबी, दो आतंकी ढेरहिमाचल में फिर कुदरत का कहर: मंडी में 50 से ज्यादा वाहन मलबे में दबेकेरल की नर्स निमिषा प्रिया की फांसी टली, यमन में सजा रद्द – घर लौटने की उम्मीद जगीऑपरेशन महादेव: पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड समेत 3 आतंकी ढेरAI के असर से TCS में 12,000 कर्मचारियों पर गिरी गाजभारत-मालदीव संबंधों को नई उड़ान: पीएम की यात्रा से द्विपक्षीय सहयोग को मिला बड़ा बल।RO/ARO परीक्षा पर मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की सख्त नजरहरिद्वार: ‘रेलिंग में करंट’ की अफवाह से मची भगदड़, 6 की मौतदेशभक्ति की पाठशाला: स्कूलों में पढ़ाया जाएगा ‘ऑपरेशन सिंदूर’सरकार का डिजिटल सफाई अभियान : अश्लील कंटेंट पर 25 OTT प्लेटफॉर्म्स बंदतिहाड़ बनी गैंग का अड्डा: जेल के भीतर से ही दी जा रही रंगदारी और हत्या की सुपारी“भारत और इंडोनेशिया के बीच समुद्री संबंधों में नया अध्याय”भारत-UK आर्थिक संबंधों में नया युग: CETA समझौते पर हस्ताक्षरउत्तर प्रदेश अब माफिया मुक्त, पुलिस बनी कानून-व्यवस्था की रीढ़: मुख्यमंत्री योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वाराणसी दौरा: विकास कार्यों की समीक्षा, कानून-व्यवस्था पर सख्त निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वाराणसी दौरा: विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की गहन समीक्षा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज वाराणसी में विभिन्न विकास परियोजनाओं और कानून-व्यवस्था की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विकास कार्यों की प्रगति तेज की जाए और सभी गतिमान परियोजनाएं समयसीमा में पूर्ण हों। इसके लिए कार्यदायी संस्थाओं को अतिरिक्त मैनपावर तैनात कर तेजी से कार्य निष्पादन करने के निर्देश दिए गए

मुख्यमंत्री ने जनता से जुड़ी शिकायतों के समाधान पर जोर देते हुए कहा कि जनसुनवाई, आईजीआरएस, सीएम हेल्पलाइन आदि माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का निष्पक्ष और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

स्वच्छता और प्रचार-प्रसार पर विशेष बल

योगी आदित्यनाथ ने शहर में नियमित स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए और कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में वाराणसी को बेहतर स्थान दिलाने के लिए गंभीर प्रयास हों
उन्होंने नए बिल्डिंग बायलॉज की आमजन तक जानकारी पहुँचाने हेतु सोशल मीडिया, डिजिटल मीडिया और स्थानीय सेमिनारों के माध्यम से प्रचार-प्रसार तेज करने को कहा।

सड़कों का विस्तार और जनसहयोग

मुख्यमंत्री ने दालमंडी क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण कार्य को बरसात के तुरंत बाद शुरू कराने के निर्देश दिए। सड़क की जद में आने वाले धर्मस्थलों के स्थानांतरण के लिए स्थानीय लोगों से संवाद कर उचित स्थान चयनित करने को कहा।

स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण

सीएम योगी ने वाराणसी को नवम्बर 2025 तक टीबी मुक्त करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से इस मुहिम में सक्रिय भागीदारी की अपील की।
शिक्षा व्यवस्था में सुधार हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक विद्यालय में 100% नामांकन हो और अध्यापक विहीन कोई विद्यालय न रहे।
‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण और नदी पुनरोद्धार कार्यों को प्रभावी ढंग से संचालित करने पर बल दिया गया।

कानून-व्यवस्था: सोशल मीडिया पर सख्ती और अराजक तत्वों पर कार्रवाई

सीएम ने अधिकारियों से कहा कि सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट चलाने वालों पर निगरानी रखी जाए और जातीय वैमनस्य फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो।
उन्होंने सीमावर्ती इलाकों में अवैध शराब और नशे के कारोबार पर पूरी तरह लगाम लगाने का निर्देश दिया। लोकल इंटेलिजेंस और पुलिस बीट सिस्टम को और प्रभावी बनाने को कहा।

प्रमुख परियोजनाएं और बैठक में उपस्थित गणमान्य

मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि जनपद में 15,000 करोड़ की लागत वाली 64 बड़ी परियोजनाएं प्रगति पर हैं। कज्जाकपुरा फ्लाईओवर कार्य सितंबर 2025 तक पूर्ण किया जाएगा।

इस समीक्षा बैठक में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, श्रम मंत्री अनिल राजभर, राज्य मंत्री रविन्द्र जायसवाल सहित प्रशासनिक और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Scroll to Top