CM चन्‍नी के रिश्तेदार के घर, अब तक 10.7 करोड़ रुपए बरामद,

चंडीगढ़  (मानवीय सोच): अवैध खनन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से पंजाब के मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्‍तेदार भूपिंदर सिंह उर्फ हनी और उनके सहयोगी संदीप कुमार के फ्लैट से करोड़ों रुपये की बरामदगी के बाद सूबे की सियासत में उबाल आ गया है। ईडी ने हनी के मोहाली स्थित फ्लैट और संदीप कुमार के घर से रुपये बरामद किए हैं। दोनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उक्त दोनों आरोपियों के घरों से दस्तावेजों के आधार पर ईडी की यह रेड अगले दो से तीन दिन तक जारी रह सकती है।

वहीं रिपोर्ट के अनुसार भूपिंदर के ठिकानों पर छापेमारी में अब तक करीब 10.7 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं। आज भी मोहाली में उनके ठिकानों पर छापेमारी जारी है। ईडी ने मोहाली, लुधियाना में दो जगह, फतेहगढ़ साहिब, नवांशहर, पठानकोट समेत करीब 12 जगहों पर छापेमारी की थी और कई दस्तावेज अपने रिकार्ड में लिए हैं। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने इस छापेमारी को उन्हें बदनाम करने की कोशिश करार दिया है। इस मामले में कांग्रेस आलाकमान सीएम चन्नी के साथ खड़ी है। हालांकि बीजेपी ने इस मामले में कहा है कि अगर ईडी की रेड में दम नहीं है तो सीएम चन्नी घबरा क्यों रहे हैं।

सीएम चन्नी ने कहा कि यह रेड राजनीति से प्रेरित है और फिरोजपुर में प्रधानमंत्री की सुरक्षा के चूक के समय में किसानों के साथ खड़ा हुआ जिसके बदले में यह कार्रवाई करवाई गई है। आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने पंजाब के दौरों के दौरान इस बात का जिक्र करते रहे हैं कि अकेले पंजाब में रेत माफिया 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का अवैध कारोबार करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *