मथुरा में गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी के पक्ष में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। सीएम योगी ने भगवान श्रीकृष्ण की धरा से राधे-राधे बिहारी लाल की जय के स्वरों से अपने संबोधन की शुरूआत की।
सीएम योगी ने कहा हेमा ने इस क्षेत्र को नई पहचान दी है। मथुरा से हेमा मालिनी को तीसरी बार नामांकन करने की बधाई। उन्होंने आगे- कहा नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने पर हर दल का प्रत्याशी आएगा। किसी भी दल में प्रत्याशी ढूंढे नहीं मिल रहा है। उधार में प्रत्याशी ला रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा- कन्हैया के बारे में कहा जाता है, उन्होंने 16 कला के साथ अवतार लिया। आज कला जगत की हेमा मालिनी मैदान में हैं। मैं कुछ दिन पहले यहां आया था। आज फिर आया हूं।
सीएम योगी ने की पीएम मोदी की तारीफ
सीएम योगी ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा- चारों ओर से मोदी जी के लिए एक ही आवाज आ रही है। भारतवासियो ने ऐसी सरकार देखी जिसने राष्ट्रीय स्वाभिमान को 56 इंच चौड़ा किया।
कांग्रेस को 60 वर्ष तक शासन का अवसर मिला। काशी में भी 60 वर्ष राज किया उसके बारे में क्यों नहीं सोचा। मथुरा वृन्दावन के बारे में क्यों नहीं सोचा। मथुरा की सांसद हेमा बनी तब उनके सुझाव पर विकास के कार्य आगे बढ़ाये। अयोध्या में राम मंदिर के लिए पांच सौ वर्ष इंतजार और संघर्ष किया। अयोध्या में अब प्रभु राम का स्मरण होगा।