लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। जिसमें उत्तर प्रदेश की सबसे चर्चित सीट अयोध्या पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा। वहीं अब इस सीट से समाजवादी पार्टी की ओर से विजयी उम्मीदवार अवधेश प्रसाद की सुरक्षा को लेकर पार्टी काफी चिंतित नजर आ रही है। अयोध्या से नवनिर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद के लिए समाजवादी छात्रसभा के राष्ट्रीय महासचिव ने जेड प्लस सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने इसके लिए ACS होम को पत्र भी लिखा है। लिखे गए पत्र में उन्होंने कहा कि इस जीत को साम्प्रदायिक, जातीवाद और असमानतावादी लोग स्वीकार नहीं कर पा रहें है। उनकी सुरक्षा में कोई चूंक ना हो इसके लिए जेड प्लस सुरक्षा दी जाए। पत्र में बताया गया कि सोशल मीडिया सहित संचार के माध्यमों में अयोध्या के निवासियों पर असहज करने वाली टिप्पणियां व धमकियां दी जा रही है। इन सब के पीछे भारतीय समाज में हजारों वर्षों से पनपे जातिवाद, सामंतवाद है। बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा गया कि अवधेश प्रसाद अनुसूचित जाति के है और वह प्रतिष्ठित अयोध्या-फैजाबाद अनारक्षित के सांसद बन गए हैं। यह खास तौर भाजपा और संघ परिवार की विचारधारा के लोगों को अखर रहा है। उन पर कभी भी कोई भी सुनियोजित अनहोनी या असामान्य घटना हो सकती है पूर्व में भी इस प्रकार की घटनाएं हो चुकी है।
