दिल्ली मेट्रो

वूमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले को लेकर DMRC ने समय में किया बदलाव

वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के फाइनल मुकाबले को लेकर DMRC ने समय में बदलाव किया है। यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने आज रात 00:15 बजे तक मेट्रो परिचालन जारी रखने का निर्णय लिया है, ताकि लोगों को अपने घर लौटने में कोई परेशानी न हो।

डीएमआरसी ने दी जानकारी

डीएमआरसी ने एक्स पर पोस्ट किया, “अरुण जेटली स्टेडियम में आज रात वूमेंस प्रीमियर लीग फाइनल के समापन के बाद दर्शकों की सुविधा के लिए निकटवर्ती दिल्ली गेट स्टेशन (वॉयलेट लाइन पर) से मेट्रो सेवा आधी रात से 00:15 बजे तक उपलब्ध रहेगी।”

DMRC ने दिल्ली कैपिटल्स को दी शुभकामनाएं

डीएमआरसी ने कहा- सभी लाइनों पर टर्मिनल स्टेशनों तक सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। हालांकि, मैच के समापन के आधार पर समय में और भी बदलाव किया जा सकता है। दिल्ली मेट्रो फाइल मुकाबले के लिए दिल्ली कैपिटल्स टीम को शुभकामनाएं देती है।