बलरामपुर अस्पताल के डॉक्टरों ने बुजुर्ग मरीज के दुर्लभ ब्रेन ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया है। डॉक्टर ऑपरेशन के दौरान रोगी के दिमाग की प्रतिक्रिया जानने के लिए उससे हाथ से घंटी और मुंह से सीटी बजवाते रहे। मरीज को आधी बेहोशी व ट्यूमर वाले हिस्से को सुन्न कर ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन में साढ़े तीन घंटे लगे हैं। आईसीयू में भर्ती मरीज स्वस्थ है। हाथ पैर चलने के साथ ही बातचीत कर रहा है। बलरामपुर अस्पताल के न्यूरो सर्जन डॉ. विनोद तिवारी ने बताया कि लखनऊ निवासी रोगी रमेश चंद्र शुक्ला (79) के दिमाग के बाएं हिस्से में ट्यूमर था। यह हिस्सा दाहिना हाथ, पैर और बोलने को नियंत्रित करता है। ट्यूमर दिमाग के हिस्से को दबा रहा था। इससे मरीज को दिक्कत लगातार बढ़ रही थी। डॉ. रमेश के मुताबिक पूरे बेहोसी मे ऑपरेशन करने से हाथ, पैर और बोलना मे फालिश पड़ने का खतरा था। लिहाजा मरीज को आधी बेहोशी व सुन्न करके ऑपरेशन किया। इस दौरान मरीज दाहिने हाथ से घंटी और मुंह से सीटी बजाता रहा। मरीज को दो साल से सिर दर्द और अनाप सनाप बोलता रहता था। दाएं हाथ व पैर के चलने और बोलने मे दिक्कत थी। निजी डॉक्टर ने ऑपरेशन में 10 लाख रुपये का खर्च बताया था, जबकि बलरामपुर में ऑपरेशन का कोई शुल्क नहीं लिया गया।