मास्टरमाइंड छांगुर के 14 ठिकानों पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, मतांतरण रैकेट से जुड़ी छानबीन

बलरामपुर, उत्तर प्रदेश | 17 जुलाई 2025 —
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को जबरन मतांतरण (Religious Conversion) रैकेट से जुड़े मास्टरमाइंड छांगुर उर्फ जलालुद्दीन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। एजेंसी की 20 टीमों ने बलरामपुर से लेकर मुंबई तक फैले उसके 14 ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की।
? कहां-कहां हुई छापेमारी?
बलरामपुर जिले के मधपुर और उतरौला नगर में स्थित छांगुर के आवासीय और संदिग्ध ठिकानों पर
उसके दो प्रमुख सहयोगियों — नीतू उर्फ नसरीन और नवीन उर्फ जमालुद्दीन के घरों पर
सूत्रों के मुताबिक लखनऊ, दिल्ली और मुंबई में भी उससे जुड़े नेटवर्क पर कार्रवाई हुई है।
? कौन है छांगुर उर्फ जलालुद्दीन?
छांगुर पर धार्मिक मतांतरण रैकेट का संचालन करने का आरोप है।
वह कथित तौर पर गरीब, अनुसूचित जाति व वंचित तबकों के लोगों को धोखे या प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने में लिप्त रहा है।
बताया जा रहा है कि छांगुर को विदेशी फंडिंग भी मिल रही थी, जिसे हवाला के जरिए भारत लाया जाता था।
? ईडी की जांच में क्या-क्या मिला?
छापेमारी में कई फर्जी दस्तावेज, बैंक अकाउंट डिटेल्स, डिजिटल डिवाइस, और विदेशी लेन-देन के प्रमाण बरामद हुए हैं।
कुछ संघटक संगठनों और एनजीओ के जरिए इस रैकेट को संचालित किया जा रहा था।
जांच एजेंसी अब इन ठिकानों से बरामद सबूतों को खंगालकर मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से जांच कर रही है।
? स्थानीय प्रशासन सतर्क
इस छापेमारी के दौरान बलरामपुर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही।
पुलिस बल और ईडी अधिकारियों ने मिलकर तमाम ठिकानों पर कार्रवाई को अंजाम दिया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, छांगुर पिछले कई वर्षों से छिपे तरीके से मतांतरण गतिविधियों में संलिप्त था।
