भाजपा की शिकायत पर चुनाव आयोग ने दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी को नोटिस भेजा है। उन्हें सोमवार तक जवाब देने को कहा गया है। आतिशी ने आरोप लगाया था कि उनके एक नजदीकी के माध्यम से भाजपा में शामिल नहीं होने पर गिरफ्तार करने की चेतावनी दी गई थी।
भाजपा नेता ओम पाठक ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी। वहीं, अब चुनाव आयोग ने सोमवार तक आतिशी को जवाब देने को कहा है।