नई दिल्ली (मानवीय सोच) इस महिला के साथ बचपन में काफी अन्याय हुआ और बड़े होने के साथ ही इसकी यादें धुंधली होती गईं. मगर अब 50 साल बाद एक दस्तावेज की मदद से उसे न्याय मिला है. ये कहानी इंग्लैंड की रहने वाली 54 साल की सारा साइडबॉटम की है.
जब वो छोटी थीं, तब उनके पिता और भाई ने बार बार उनके साथ रेप किया. बड़े होने के बाद उन्हें इस बारे में ज्यादा कुछ याद नहीं रहा. लेकिन फिर एक मेडिकल दस्तावेज ने उन्हें न्याय दिलाया. अब पिता और भाई दोनों जेल में है
सारा के 73 साल के पिता आर्थुर विलियम बाउडविच और 54 साल के भाई आर्थुर स्टीफन बाउडविच को कुल मिलाकर 32 साल कैद की सजा मिली है. पहली बार उनके साथ रेप तब हुआ, जब वह 3.5 साल की थीं. उनके शरीर को अंदर से काफी नुकसान पहुंचा और सर्जरी करवानी पड़ी. यही अस्पताल के दस्तावेज दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ बड़ा सबूत बने. सारा अब अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश हैं. उनके दो बच्चे हैं.