G-7 सम्मिट में रहा उत्तर प्रदेश के प्रोडक्ट्स का जलवा

लखनऊ  (मानवीय सोच)   यूपी के ODOP के उत्पादों ने विश्व पटल पर मचाई धूम यूएस प्रेसिडेंट जो बाइडेन को पीएम मोदी ने दिया बनारस की गुलाबी मीनाकारी जापान के प्रधानमंत्री को पीएम मोदी ने गिफ्ट किया ब्लैक पॉटरी के उत्पाद ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन को पीएम मोदी ने बुलंदशहर के प्लेटिनम हैंड पेंटेड टी- सेट को किया गिफ्ट

फ्रांस के प्रेसिडेंट को पीएम ने कन्नौज का इत्र लखनऊ के जरी जरदोजी के बॉक्स में गिफ्ट किया इटली के प्रधानमंत्री को आगरा का बना मार्बल इनले टेबल टॉप तोहफे में दिया जर्मन चांसलर को मुरादाबाद के पीतल से बने खूबसूरत पॉट गिफ्ट किए

पीएम मोदी ने सेनेगल प्रेसीडेंट को प्रयागराज की मूंज बास्केट और सीतापुर की कॉटन दरी गिफ्ट दी इंडोनेशियन प्रेसीडेंट को दिया राम दरबार की प्रतिमूर्ति तोहफे में दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *