राशन कार्ड की ई-केवाईसी पर शासन ने लगाई रोक

राशन कार्ड उपभोक्तओं की ई-केवाईसी पर तत्काल प्रभाव से शासन ने रोक लगा दिया है। खाद्यान्न वितरण में आ रही समस्याओं और उपभोक्ताओं की परेशानी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। ई- केवाईसी के कारण कोटेदार खाद्यान्न वितरित नहीं कर पा रहे थे। विभागीय अधिकारियों का मानना है कि अब ई-केवाईसी की प्रक्रिया ऑनलाइन तरीके से कराई होगी। इस निर्णय से उपभोक्ताओं में खुशी है। राशन कार्ड धारक सहित उसमें शामिल सभी उपभोक्ताओं का सत्यापन करने के लिए शासन की ओर से कोटेदारों को ई-केवाईसी कराने का निर्देश दिया गया था। इसके तहत राशन कार्ड में शामिल प्रत्येक उपभोक्ता को सरकारी गल्ले की दुकान पर जाकर ई-पॉश मशीन पर अंगूठा लगाना अनिवार्य कर दिया गया था। कोटेदारों ने भी आदेश मिलते ही सभी राशन कार्ड धारकों को सूचित कर दिया कि बिना ई-केवाईसी कराए उपभोक्ता को खाद्यान्न नहीं दिया जाएगा।इससे खाद्यान्न वितरण प्रभावित होने लगा। निर्धारित तिथि तक 50 फीसदी उपभोक्ताओं को भी खाद्यान्न वितरित नहीं किया जा सका। मामले की गम्भीरता को देखते हुए शासन ने ई-केवाईसी अगल आदेश तक के लिए रोक लगा दिया। विभागीय अफसरों की मानें तो ई- केवाईसी की प्रक्रिया ऑनलाइन कराने की तैयारी चल रही है। इसके तहत ई- केवाईसी का अधिकार जनसेवा केंद्रों को दिया जा सकता है। इससे कोटेदारों को खाद्यान्न वितरण में किसी तरह की समस्या नही होगी। उपभोक्ताओं को भी सहूलियत मिलेगी।