ऋतिक रोशन

फाइटर के गले में फांस बनकर अटकी है ‘हनु मैन’

ऋतिक रोशन की फाइटर जहां दुनियाभर में हनु मैन से आगे निकल गयी है, तो वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तेजा सज्जा-वारालक्ष्मी स्टारर तेलुगु मूवी का दबदबा देखने को मिल रहा है।

हनु मैन के साथ रिलीज हुईं ‘गुंटूर कारम’, ‘कैप्टन मिलर’ और ‘मैरी क्रिसमस’ जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस से हट चुकी हैं, लेकिन कांतारा की तरह ही इस सुपर नैचुरल फिल्म को रिलीज 28 दिनों बाद भी सिनेमाघरों में भर-भरकर ऑडियंस मिल रही है।

यही वजह है कि तेलुगु फिल्म ‘हनु मैन’ अब 200 करोड़ का आंकड़ा छूने के बिल्कुल नजदीक पहुंच चुकी है। हनु मैन ने सभी भाषाओं में अब तक कितना कलेक्शन किया है, चलिए देखते हैं-

फाइटर से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर आगे निकली हनु मैन

हनु मैन ने 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। इस फिल्म की शुरुआत काफी धीमी हुई थी, लेकिन बाद में तेजा सज्जा स्टारर फिल्म ने ऐसी रफ्तार पकड़ी की देखने वाले देखते रह गए। तेलुगु ओरिजिनल में बनी फिल्म ‘हनु मैन’ अपनी भाषा के अलावा हिंदी ऑडियंस के बीच भी काफी धमाल मचा रही है।

हालांकि, समय के साथ फिल्म का कलेक्शन लाखों में जरूर पहुंच गया है, लेकिन इसके बावजूद भी मूवी ने अपनी पकड़ मजबूत बनाई हुई है और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए हैं। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलीज के 28वें दिन गुरुवार को हनु मैन ने हिंदी भाषा में 26 लाख का बिजनेस किया, तो वहीं तेलुगु में तेजा सज्जा और वारालक्ष्मी स्टारर इस फिल्म ने 59 लाख के आसपास की सिंगल डे कमाई की।

हनु मैन 28 डेज घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

इंडिया नेट कलेक्शन – 192.93 करोड़ रुपए
इंडिया ग्रॉस कलेक्शन- 225.3 करोड़ रुपए
हिंदी भाषा गुरुवार कलेक्शन – 26 लाख रुपए/ टोटल कमाई – 49.46
तेलुगु भाषा टोटल कमाई- 139.71 करोड़ रुपए/ 59 लाख सिंगल डे
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म फाइटर से कमाई में काफी आगे चल रही है। फाइटर ने जहां अब तक 187 करोड़ कमाए हैं, तो वहीं इंडिया में ‘हनु मैन’ ने 192.93 करोड़ का कारोबार कर डाला है।

200 करोड़ कमाने से बस अब इतनी दूर है हनु मैन
दुनियाभर में तो प्रसंत वर्मा के निर्देशन में बनी ‘हनु मैन’ पहले ही सफलता का परचम लहरा चुकी है और अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म 200 करोड़ कमाने के बेहद ही नजदीक पहुंच चुकी है। हनु मैन का हिंदी भाषा में टोटल 49.46 करोड़ का कारोबार हुआ है, इसके अलावा तेलुगु में इस फिल्म ने 139.71 करोड़ तक की कमाई की है।

इस फिल्म को 200 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने के लिए महज 8 करोड़ रुपए घरेलू बॉक्स ऑफिस पर और कमाने हैं। खास बात ये है कि तेलुगु के अलावा ‘हनु मैन’ को हिंदी ऑडियंस भी काफी पसंद कर रही है।