जेडीएस नेता एचडी रेवन्ना को यौन शोषण मामले में जमानत मिल गई है। होलेनरसीपुरा यौन शोषण मामले में उनके खिलाफ पहली शिकायत दर्ज की गई थी और इसी मामले में उन्हें जमानत मिली है। इससे पहले बेंगलुरु की एक अदालत ने उन्हें 17 मई तक अंतरिम जमानत दी थी। स्पेशल कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद रेवन्ना परापन्ना अग्रहरा जेल से रिहा हुए थे। उनके खिलाफ एक महिला के अपहरण और उनके बेटे पर यौन शोषण का मामला दर्ज है। हसन सेक्स टेप स्कैंडल मामले से जुड़े मैसूर किडनैपिंग केस में अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी और उन्हें 14 मई तक न्यायिक हिरासत में रखने के लिए कहा गया था। चार मई को विषेश जांच टीम ने उन्हें हिरासत में लिया था। उनके घर में काम करने वाली एक महिला के बेटे ने आरोप लगाए थे कि रेवन्ना के सहयोगी ने उसकी मां का अपहरण कर लिया था। इस महिला ने रेवन्ना के बेटे प्रज्जवल पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे।
