मुंबई (मानवीय सोच) पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने आईआईटी बॉम्बे के छात्र दर्शन सोलंकी के एक बैचमेट को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अरमान खत्री और सोलंकी के रूप में पहचाने जाने वाले आरोपी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे के एक छात्रावास के एक ही तल पर रहते थे और दोनों बैचमेट थे
अधिकारी ने कहा कि एसआईटी द्वारा 3 मार्च को बरामद एक कथित सुसाइड नोट में सोलंकी ने उल्लेख किया था कि “अरमान ने मुझे मार डाला है”. गुजरात के अहमदाबाद के रहने वाले और बीटेक (केमिकल) प्रथम वर्ष के छात्र सोलंकी ने इस साल 12 फरवरी को पवई में IIT परिसर में स्थित एक छात्रावास की इमारत की सातवीं मंजिल से कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी.
एक अधिकारी ने पहले कहा था कि मुंबई पुलिस की एसआईटी को हाल ही में एक नोट मिला था, जिसमें कहा गया था कि संस्थान के छात्रावास से बरामद कथित सुसाइड नोट में लिखावट मृतक के लेखन के नमूनों से मेल खाती है, यह पुष्टि करता है कि यह उसके द्वारा लिखा गया था.