📰 बाराबंकी में महिला सिपाही की बेरहमी से हत्या, हाईवे किनारे मिला शव
बाराबंकी जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। सुबेहा थाने में तैनात महिला सिपाही
विमलेश पाल (28 वर्ष) की हत्या कर शव को लखनऊ-बहराइच हाईवे किनारे झाड़ियों में फेंक दिया
गया। शव को जलाने की कोशिश की गई थी और चेहरा बुरी तरह झुलसा हुआ था। शव मिलने के समय
उस पर कौवे झपट रहे थे।
विमलेश 27 जुलाई को महादेवा मेले में ड्यूटी के लिए निकली थीं, लेकिन इसके बाद उनका कोई पता
नहीं चला। परिजनों द्वारा कई बार संपर्क करने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला। बुधवार सुबह स्थानीय
ग्रामीणों ने झाड़ियों में शव देखा और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, विमलेश की हत्या कहीं और कर शव को यहां लाकर फेंका गया है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक
टीम बुलाई गई। प्रथम दृष्टया हत्या में किसी करीबी के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।
मृतका के परिजनों ने एक सहकर्मी सिपाही इंद्रेश मौर्य पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बताया जा रहा है कि विमलेश ने पूर्व में उसके खिलाफ
दुष्कर्म की FIR भी दर्ज करवाई थी, जिसके बाद दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली थी। इंद्रेश वर्तमान में फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए
दबिश दी जा रही है।
आईजी अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार ने बताया कि मामले की जांच तेज कर दी गई है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
📝 प्रमुख बिंदु:
मृतका: विमलेश पाल, तैनाती: सुबेहा थाना, बाराबंकी
ड्यूटी जाते समय लापता, 4 दिन बाद झाड़ियों में मिला शव
चेहरा जलाया गया, हत्या की आशंका
आरोपी पति/सहकर्मी फरार, पूर्व में दर्ज था दुष्कर्म केस