पीजीआई थाना अंतर्गत वृदावन योजना कालिंदी पार्क में मंगलवार शाम दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठियां चला दी, जिसके बाद पथराव कर दिया। मारपीट के दौरान अंधाधुंध गोलियां भी चली। मारपीट में करीब पांच लोग जख्मी हो गए हैं। जिन्हें एसजीपीजीआई के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। प्रथम दृष्टया में कार में स्क्रैच आने पर दो पक्षों में बवाल हुआ है।
