ब्रेकिंग न्यूज़
? सोशल मीडिया पर छाया ‘हरियाली क्रांति’ ट्रेंड, लाखों लोगों ने लगाये पौधेसीएम युवा कॉन्क्लेव-2025: आत्मनिर्भर युवाओं की नई उड़ानशिमला समझौते के बाद जनरल सैम मानेकशॉ : AMIT SHAH JIबाराबंकी में महिला सिपाही : बेरहमी से हत्या, चेहरा जलाया, शव झाड़ियों में मिलापाकिस्तान के पास शरण में आने के अलावा कोई चारा ही नहीं था : AMIT SHAH JIसारे सवालों का जवाब : रक्षामंत्री RAJNATH SINGH जी से सुनिए!जम्मू-कश्मीर: ऑपरेशन शिवशक्ति में सेना की बड़ी कामयाबी, दो आतंकी ढेरहिमाचल में फिर कुदरत का कहर: मंडी में 50 से ज्यादा वाहन मलबे में दबेकेरल की नर्स निमिषा प्रिया की फांसी टली, यमन में सजा रद्द – घर लौटने की उम्मीद जगीऑपरेशन महादेव: पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड समेत 3 आतंकी ढेरAI के असर से TCS में 12,000 कर्मचारियों पर गिरी गाजभारत-मालदीव संबंधों को नई उड़ान: पीएम की यात्रा से द्विपक्षीय सहयोग को मिला बड़ा बल।RO/ARO परीक्षा पर मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की सख्त नजरहरिद्वार: ‘रेलिंग में करंट’ की अफवाह से मची भगदड़, 6 की मौतदेशभक्ति की पाठशाला: स्कूलों में पढ़ाया जाएगा ‘ऑपरेशन सिंदूर’सरकार का डिजिटल सफाई अभियान : अश्लील कंटेंट पर 25 OTT प्लेटफॉर्म्स बंदतिहाड़ बनी गैंग का अड्डा: जेल के भीतर से ही दी जा रही रंगदारी और हत्या की सुपारी“भारत और इंडोनेशिया के बीच समुद्री संबंधों में नया अध्याय”भारत-UK आर्थिक संबंधों में नया युग: CETA समझौते पर हस्ताक्षरउत्तर प्रदेश अब माफिया मुक्त, पुलिस बनी कानून-व्यवस्था की रीढ़: मुख्यमंत्री योगी

उ0प्र0 में देश की पहली क्वॉन्टम यूनिट, गाजियाबाद में सी0ई0एल0-ई0एस0डी0एस0 ग्रीन डेटा सेन्टर हेतु भूमि पूजन कर शिलान्यास किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि नया भारत बिना रूके, बिना डिगे तथा बिना झुके अपनी विकास यात्रा को आगे बढ़ा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विकसित भारत अभियान का हिस्सा बनकर उत्तर प्रदेश एक आत्मनिर्भर और विकसित प्रदेश के रूप में देश के ग्रोथ इंजन की भूमिका का निर्वहन कर रहा है। उन्होंने सेन्ट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (सी0ई0एल0) को बधाई देते हुए कहा कि सेन्ट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 50 वर्ष की शानदार यात्रा के उपरान्त अमृतकाल की ओर अग्रसर है। आज यहां एक नये ग्रीन फील्ड डाटा सेन्टर का भी शिलान्यास किया जा रहा है। सी0ई0एल0 प्रधानमंत्री जी के वर्ष 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने की दिशा में अपनी भूमिका का निर्वहन करता हुआ दिखाई दे रहा है।
मुख्यमंत्री जी आज साहिबाबाद, गाजियाबाद में सेन्ट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के स्वर्ण जयन्ती समारोह एवं ग्रीन डाटा सेन्टर (टीयर-प्प्प्) के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी तथा केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 जितेन्द्र सिंह ने सी0ई0एल0-ई0एस0डी0एस0 ग्रीन डेटा सेन्टर हेतु भूमि पूजन कर शिलान्यास किया

कार्यक्रम में सी0ई0एल0 की ओर से भारत सरकार को 21 करोड़ रुपये के लाभांश का चेक भेंट किया गया

सी0ई0एल0 तथा मल्टीइन्फ्रा के मध्य 200 मेगावॉट सोलर मॉड्यूलर के लिए एम0ओ0यू0 भी हस्तान्तरित किया गया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्ष 1974 में स्थापित सेन्ट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड देश में सौर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल बनाने वाली अग्रणी संस्थाओं में से एक है। इसने ग्रामीण विद्युतीकरण, सरकारी प्रतिष्ठानों और अक्षय उर्जा पहलों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। आज देश का ऐसा पहला डेटा सेन्टर यहां स्थापित हो रहा है, जिसके पास ऐसी टेक्नोलॉजी है, जो भारत में दूसरी जगह नहीं हैसी0ई0एल0 देश में अनेक क्षेत्रों में कार्य कर रहा है, जिसमें रेलवे, रक्षा, रिन्यूएवल एनर्जी आदि सम्मिलित हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश ने विगत 08 वर्षों में प्रत्येक क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है। यह बहुत कम देखने को मिलता है कि कोई राज्य 08 वर्षों में अपनी अर्थव्यवस्था में ढाई गुना की वृद्धि कर ले। वर्ष 2016-17 में यह प्रदेश एक बीमारू राज्य माना जाता था।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश में टीमभाव के साथ कार्य करना प्रारम्भ किया, परिणामस्वरूप प्रदेश के 06 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से उबारने में सफलता प्राप्त की है। प्रदेश में बेहतरीन इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण किया गया है। इसमें सड़क, रेलवे, मेट्रो, वॉटर-वे आदि सम्मिलित हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि विगत 08 वर्षों में प्रदेश में 50 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने देश में उत्तर प्रदेश व तमिलनाडु में डिफेन्स मैन्युफैक्चरिंग के दो नये कॉरिडोर चिन्हित किये थे। उत्तर प्रदेश में डिफेन्स मैन्युफैक्चरिंग कॉरिडोर 06 नोड में विकसित किया जा रहा है। इस क्षेत्र में अब तक लगभग 25 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। लखनऊ नोड के माध्यम से ब्रम्होस मिसाइल का उत्पादन प्रारम्भ किया जा चुका है। मिसाइल कार्यक्रम से जुड़े हुए अनेक उपकरण सी0ई0एल0 जैसी संस्थाओं के माध्यम से प्राप्त होते हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान आकाश और ब्रम्होस मिसाइलों का पाकिस्तान पर सफलतापूर्वक प्रयोग किया गया है। कहा जा सकता है कि यह दोनों मिसाइलें पाकिस्तान पर टेस्टेड हैं और दुनिया के लिए ट्रस्टेड हैं। यह देश की स्ट्रेन्थ को प्रदर्शित करती हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्ष 2027 तक प्रदेश में 20 हजार मेगावॉट रिन्यूएवल एनर्जी को जनरेट करने का लक्ष्य रखा गया है। रेलवे की सेफ्टी और सेक्योरिटी के सम्बन्ध में भी सी0ई0एल0 द्वारा अच्छा कार्य किया गया है।


मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सरकारी संस्थानों के अन्तर्गत बेसिक शिक्षा में 01 करोड़ 91 लाख बच्चे पढ़ते हैं। आज से 08 वर्ष पूर्व यह सभी संस्थान जर्जर स्थिति में थे। सी0ई0एल0 के सहयोग से इन विद्यालयों को स्मार्ट क्लास से जोड़ा गया स्मार्ट क्लास के बोर्ड अन्ब्रेकेबल तथा आसानी से उपयोग करने योग्य हैं।

केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 जितेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास के नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। हम नोएडा स्थित आई0आई0टी0 कानपुर के परिसर में देश की पहली क्वॉन्टम यूनिट स्थापित करने जा रहे हैं। भारत विश्व के उन तीन-चार देशों में सम्मिलित है, जिन्होंने नेशनल क्वान्ॅटम मिशन पर कार्य किया है। हम लखनऊ के नजदीक एक बायोटेक्नोलॉजी पार्क स्थापित करेंगे। जैसे मुख्यमंत्री जी ने देश के 100 यूनिकॉर्न के साथ बैठक कर उनके विचार सुने, वैसे ही हम भी उत्तर प्रदेश में दो या तीन दिवसीय स्टार्टअप कॉन्क्लेव आयोजित करेंगे।
इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री सुनील कुमार शर्मा, समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री असीम अरुण, पिछड़ावर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री नरेन्द्र कुमार कश्यप सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Scroll to Top