IND vs ENG: विराट आर्मी की तरह है 2000 की ऑस्ट्रेलियाई टीम, आंकड़े खुद दे रहे गवाही

नई दिल्ली: इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन ने भारतीय टीम की तारीफ करते हुए कहा है कि कप्तान विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम साल 2000 की ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरह है। भारतीय टीम ने पांच मैचों का चौथा मैच जीतकर 2-1 की बढ़त बना ली। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 50 साल बाद ओवल में इस जीत के बाद हर तरफ से भारतीय क्रिकेट टीम की तारीफ में गाथाएं बज रही हैं.

2000 की ऑस्ट्रेलियाई टीम जैसी विराट की सेना

ईएसपीएन क्रिकइन्फो ‘मैच डे’ कार्यक्रम में बतौर विशेषज्ञ मौजूद रहे इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज हार्मिसन ने भी टीम इंडिया की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘भारत दबाव की स्थिति में विपक्षी टीम से काफी आगे है, खासकर पांचवें दिन यह टीम कुछ अलग खेलती है। यह टीम कुछ हद तक 2000 की ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरह है, जो किसी भी टीम को तबाह कर देती थी। मैं और वीवीएस लक्ष्मण भी उस टीम के खिलाफ खेल चुके हैं। उस ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरह यह भारतीय टीम भी विपरीत परिस्थितियों से वापसी करते हुए मैच जीतने की ताकत रखती है।

टीम इंडिया के आंकड़े बेहतरीन

पिछले तीन साल में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर नजर डालें तो इस दौरान भारत ने 29 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उसने 18 मैच जीते हैं, आठ हारे हैं और तीन मैच ड्रॉ रहे हैं. इस दौरान भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट सीरीज भी ऑस्ट्रेलिया जाकर जीत चुकी है।

लक्ष्मण ने भी कही ये बात

इसी कार्यक्रम में पूर्व भारतीय दिग्गज लक्ष्मण भी मौजूद थे। उन्होंने हार्मिसन की बात पर हामी भी भरी और साथ ही लक्ष्मण ने इस टीम की ताकत के पीछे की बेहतरीन बेंच स्ट्रेंथ को बताया। लक्ष्मण ने कहा, ‘इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस समय बेंच पर बैठे हैं लेकिन उनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. यही कारण है कि अगर कोई खिलाड़ी किसी कारणवश नहीं भी खेलता है तो भी इस टीम के पास उसका सर्वश्रेष्ठ रिप्लेसमेंट है।

 

Source-agency News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *