ब्रेकिंग न्यूज़
सरकार का डिजिटल सफाई अभियान : अश्लील कंटेंट पर 25 OTT प्लेटफॉर्म्स बंदतिहाड़ बनी गैंग का अड्डा: जेल के भीतर से ही दी जा रही रंगदारी और हत्या की सुपारी“भारत और इंडोनेशिया के बीच समुद्री संबंधों में नया अध्याय”भारत-UK आर्थिक संबंधों में नया युग: CETA समझौते पर हस्ताक्षरउत्तर प्रदेश अब माफिया मुक्त, पुलिस बनी कानून-व्यवस्था की रीढ़: मुख्यमंत्री योगीसीबीएसई का बड़ा फैसला: अब एक कक्षा में अधिकतम 45 छात्रों को ही मिलेगा दाखिलास्वच्छ गोरखपुर की ओर नया कदम: सीएम योगी ने 177 विकास परियोजनाओं का किया शुभारंभयोगी सरकार के बड़े फैसले: पुरानी पेंशन का विस्तार, चित्रकूट एक्सप्रेसवे, टैबलेट वितरण और महिला सशक्तीकरण को मिली नई मंजूरी“विकसित कृषि से ही साकार होगा विकसित उत्तर प्रदेश का सपना: सीएम योगी”“हुनर से आत्मनिर्भरता तक: स्किल इंडिया मिशन के 10 साल, 2 करोड़ से अधिक प्रशिक्षित”वाराणसी: विकास प्राधिकरण के इंजीनियर ₹25,000 की रिश्वत लेते पकड़े गए”हिमाचल में दो भाइयों ने की एक ही महिला से शादी, फिर जिंदा हुई सदियों पुरानी ‘बहुपति प्रथा’मेरी वफादारी व्यक्ति से नहीं, संविधान से है: शशि थरूरलखनऊ में हैवानियत की सारी हदें पार : 4 साल की बच्ची के साथ किया बलात्काररॉबर्ट वाड्रा पर ED का शिकंजा कसता गया : राहुल गांधी बोले – 10 साल से जीजा को किया जा रहा परेशानअमेरिका ने TRF को घोषित किया आतंकी संगठन, UNSC और FATF में पाकिस्तान फिर निशाने पर : हिल गई जनरल मुनीर की कुर्सीडिजिटल अरेस्ट मामले में पश्चिम बंगाल की अदालत का बड़ा फैसला: 9 आरोपी दोषी करार, उम्रकैद की सजालखनऊ में मां रोशनी खान बनी हैवान: लिव-इन पार्टनर संग मिलकर मासूम बेटी की हत्याउज्जैन के सरकारी स्कूल में बड़ा बवाल : नमाज़ पढ़ने का दबाव,भगवान की तस्वीरें फाड़ीं शिक्षक शकील मोहम्मद गिरफ्तारमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वाराणसी दौरा: विकास कार्यों की समीक्षा, कानून-व्यवस्था पर सख्त निर्देश

लखनऊ में मां रोशनी खान बनी हैवान: लिव-इन पार्टनर संग मिलकर मासूम बेटी की हत्या

लखनऊ में रोशनी खान और लिव-इन पार्टनर ने 5 साल की मासूम की गला दबाकर की हत्या, ढाई दिन तक शव के पास रहे

क़ैसरबाग,लखनऊ:

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक मां ने अपने लिव-इन पार्टनर के साथ मिलकर महज 5 साल की अपनी बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी। बच्ची की “गलती” सिर्फ इतनी थी कि वह बार-बार अपने असली पिता के पास जाने की जिद कर रही थी।

🧩 घटना का विवरण:

यह वारदात लखनऊ के क़ैसरबाग इलाके के खंदारी बाजार की है। पुलिस के अनुसार, 13 जुलाई की रात आरोपी महिला रोशनी खान उर्फ नाज़ और उसके प्रेमी उदित जायसवाल ने बच्ची सायना को बुरी तरह पीटा और फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।

हत्या के बाद दोनों ने शव को बेडबॉक्स में छिपा दिया। अगले ढाई दिन वे शव के साथ उसी घर में रहे — न सिर्फ सामान्य जीवन जीते रहे, बल्कि नशे में पार्टी भी की। बदबू को दबाने के लिए शव पर एयर फ्रेशनर छिड़का जाता रहा।

🎭 झूठ और फरेब:

15 जुलाई को, रोशनी ने पुलिस को फोन कर दावा किया कि उसका पति शाहरुख खान घर में घुसकर बच्ची की हत्या कर फरार हो गया। पर जब पुलिस ने पोस्टमॉर्टम और सीसीटीवी जांच की, तो सच्चाई सामने आई: हत्या 36–48 घंटे पहले हो चुकी थी, और उस दौरान शाहरुख घटनास्थल के आसपास नहीं था।

जांच में मोबाइल लोकेशन, फोन रिकॉर्ड, और पड़ोसियों के बयान के आधार पर रोशनी और उदित से सख्ती से पूछताछ की गई। आखिरकार उदित ने कबूल किया कि उन्होंने मिलकर हत्या की और बाद में शव के बगल में सोए भी

🔍 पुलिस की पुष्टि:

पुलिस ने रोशनी और उदित दोनों को हत्या, सबूत मिटाने और झूठा आरोप लगाने के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

बच्ची की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण दम घुटना पाया गया है।

👨‍👩‍👧 पारिवारिक पृष्ठभूमि:

रोशनी और शाहरुख की शादी 2019 में हुई थी। 2023 में दोनों अलग हो गए।

बच्ची सायना अपनी मां के साथ रह रही थी, लेकिन अक्सर पिता के पास जाने की ज़िद करती थी — यही बात रोशनी को नागवार गुज़री।

पुलिस के मुताबिक, मां ने प्रेमी के साथ मिलकर बच्ची को “रास्ते से हटाने” की साजिश रची।

यह मामला सिर्फ अपराध नहीं, समाज के नैतिक पतन की तस्वीर है। एक मां ही जब अपनी संतान की हत्यारी बन जाए — तब सवाल सिर्फ कानून का नहीं, समाज के संस्कारों का भी उठता है।

Scroll to Top