उत्तर प्रदेश : (मानवीय सोच) नोएडा में सुप्रीम कोर्ट की वकील रेनू सिन्हा मर्डर केस में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. दरअसल, रेनू के पति नितिन सिन्हा ने ही उनका मर्डर कर दिया था. फिर खुद कोठी के स्टोर रूम में छिप गया था. लेकिन ज्यादा देर वह पुलिस से बच न सका. पुलिस ने उसे जल्द ही अरेस्ट कर लिया इस मामले में अब पुलिस के सामने एक नए शख्स की एंट्री हुई है
इस शख्स का नाम है अंत्येष भंडारी. उन्होंने बताया कि नितिन सिन्हा उन्हें अपनी कोठी 5 करोड़ 70 लाख में बेचने वाला था. डील भी फाइनल हो गई थी रविवार की दोपहर 12 बजे वो नितिन के सेक्टर-30 स्थित बंगला नंबर D-40 में पहुंचे. साथ में उनका बेटा और प्रॉपर्टी डीलर्स भी थे
नितिन ने उन्हें अपनी कोठी दिखाई. कोठी उन्हें पसंद भी आ गई. लेकिन जब उन्होंने कहा कि वो ऊपर का फ्लोर भी देखना चाहते हैं तो नितिन ने बहाना बनाते हुए कहा कि ऊपर उनकी पत्नी रेस्ट कर रही हैं क्योंकि वो कैंसर पेशेंट हैं. नितिन ने कोठी बेचने का कारण बताया था कि वो लोग विदेश जा रहे हैं इसलिए कोठी बेचना चाहते हैं