ISIS से जुड़ा आतंकवादी रिजवान अब्दुल दिल्ली में गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (IS) से कथित संबंधों के आरोप में दरियागंज निवासी रिजवान अब्दुल को गुरुवार रात गिरफ्तार किया. रिजवान को कथित तौर पर पुणे मॉड्यूल का प्रमुख संचालक माना जाता है, उसपर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की तरफ से 3 लाख रुपये का इनाम रखा गया था. पुलिस ने उसके खिलाफ UAPA के तहत केस दर्ज किया है.

रिजवान NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था. रिजवान इससे पहले जुलाई 2023 में पुणे पुलिस की कस्टडी से भागा था. रिजवान के नेटवर्क को खत्म करने के लिए दिल्ली पुलिस की छापेमारी अब भी जारी है.दिल्ली के दरियागंज के रहने वाले अली ने कथित तौर पर पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल के अन्य सदस्यों के साथ दिल्ली और मुंबई में कई हाई-प्रोफाइल ठिकानों की टोह ली थी. पुलिस ने अली के कब्जे से हथियार बरामद किए हैं. पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल के कई सदस्यों को पुणे पुलिस और एनआईए ने पहले भी गिरफ्तार किया है.