कोच्चि : (मानवीय सोच) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो के चेयरमैन एस सोमनाथ ने शनिवार को कहा कि देश की अंतरिक्ष एजेंसी रोजाना 100 से अधिक साइबर अटैक का सामना कर रही है. एस सोमनाथ ने केरल के कोच्चि में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय साइबर सम्मेलन c0c0n के 16वें संस्करण के समापन सत्र में बोलते हुए कहा कि रॉकेट टेक्नोलॉजी (Rocket Technology) में साइबर अटैल की संभावना बहुत अधिक है, जो अल्ट्रा-मॉडर्न सॉफ्टवेयर और चिप-बेस्ड हार्डवेयर का उपयोग करती है.
इसरो प्रमुख ने आगे कहा कि सॉफ्टवेयर के अलावा, इसरो रॉकेट के अंदर हार्डवेयर चिप्स की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करते हुए विभिन्न परीक्षणों पर भी आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा, “एक सैटेलाइट की निगरानी करने का तरीका एक समय में कई सैटेलाइट की निगरानी करने वाले सॉफ्टवेयर के तरीके में बदल गया है. यह इस सेक्टर के ग्रोथ को दर्शाता है. उन्होंने कहा, कोविड (COVID) के दौरान एक रिमोट लोकेशन से लॉन्च करना संभव था जो टेक्नोलॉजी की सफलता को दर्शाता है.”