बांग्लादेश (मानवीय सोच) राजधानी ढाका में हो रहे छठे हिंद महासागर सम्मेलन के लिए पहुंचे विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को यहां पहली बार अपने नेपाली समकक्ष नारायण प्रकाश सऊद से मुलाकात की और ऊर्जा, व्यापार, संपर्कता और पनबिजली में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की. दोनों मंत्रियों की मुलाकात हिंद महासागर सम्मेलन से इतर हुई.
जयशंकर ने ट्वीट किया, “नेपाल के विदेश मंत्री एन.पी. सऊद के साथ एक अच्छी पहली बैठक. उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी. हमारी लगातार बढ़ती साझेदारी में आगे के कदमों पर चर्चा की. ऊर्जा, संपर्कता और हमारे स्थायी लोगों से लोगों के स्तर पर संबंधों के बारे में चर्चा की.” ढाका में नेपाली दूतावास ने कहा, “दोनों मंत्रियों ने नेपाल-भारत संबंधों की उत्कृष्ट स्थिति पर संतोष व्यक्त किया और व्यापार, पारगमन, संपर्कता और पनबिजली के क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की.” सऊद ने 16 अप्रैल को नेपाल के विदेश मंत्री के तौर पर कार्यभार संभाला था.