संसद के बजट सत्र का आज आखिरी दिन है। शनिवार को लोकसभा में अयोध्या में राम मंदिर पर भी चर्चा शुरू हो गई। वहीं राज्यसभा सदस्य जयंत चौधरी ने भारत रत्न चौधरी चरण सिंह पर चर्चा की।
आरएलडी सांसद जयंत चौधरी कहते हैं कि मैं 10 साल तक विपक्ष में रहा हूं, कुछ समय के लिए इस सदन के इस तरफ बैठा हूं। दस साल में मैंने देखा है कि मौजूदा सरकार की कार्यशैली में भी चौधरी चरण सिंह के विचारों की झलक मिलती है।
पीएम मोदी गांव में शौचालयों के मुद्दों को संबोधित करते हैं, जब भारत सरकार महिला सशक्तिकरण को अपना मंच बनाती है और गांवों में जागरूकता पैदा करती है, तो मुझे इसमें चौधरी चरण सिंह जी की बोली याद आती है। हम लोग बंटे रहेंगे तो नेताओं को समझ नहीं पाएंगे। कुछ लोग जाटों और किसानों का नेता चौधरी चरण सिंह को मानते थे।