नई दिल्ली (मानवीय सोच) इंडियन इंस्टीट्यू़ट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) में पढ़ने की ख्वाहिश रखने वाले छात्रों के लिए बढ़िया खबर है. इस साल के ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) एडवांस 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इस बार परीक्षा का आयोजन IIT बॉम्बे करेगा. ॉ
8 जून से रजिस्ट्रेशन
जारी शेड्यूल के अनुसार, IIT बॉम्बे 3 जुलाई को JEE एडवांस परीक्षा आयोजित करेगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 8 जून से शुरू होगी. JEE Main 2022 परीक्षा पास करने वाले और 2,50,000 से कम रैंक हासिल करने वाले अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.
आधिकारिक वेबसाइट से लें अधिक जानकारी
परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी विभिन्न आईआईटी में एडमिशन ले सकेंगे. JEE एडवांस 2022 प्रवेश प्रक्रिया, पात्रता मानदंड और सूचना ब्रोशर भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है. रजिस्ट्रेशन व अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर सूचना प्राप्त कर सकते हैं.
फीस जमा करने की आखिरी तारीख 15 जून
वहीं, JEE एडवांस परीक्षा में भाग लेने वाले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 8 जून से शुरू होगी. इसके लिए आखिरी डेट 14 जून रखी गई है. फीस जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून है. वहीं, एडमिट कार्ड 27 जून से 3 जुलाई तक जारी किए जाएंगे.