झारखंड के खूंटी जिले में आई सामूहिक बलात्कार की एक वारदात सामने.
पहले पांच नाबालिक लड़कियों को अगवा किया गया फिर उनमें से तीन के साथ 18 नाबालिक लड़कों ने गैंगरेप किया इस बीच दो लड़कियां वहां से भागने में कामयाब रही.
उन्होंने गांव में जाकर लोगों को अपनी दिलदहला देने वाली आपबीती सुनाई पुलिस ने भी तुरंत कार्रवाई करते हुए इस मामले का केस दर्ज किया और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
जिला खूंटी के एसपी अमन कुमार ने यह बताया कि यह वारदात शुक्रवार देर रात की है रनिया के एक शादी से अपने घर को लौट रही पांच लड़कियों का पहले कुछ लड़कों ने पीछा किया. कुछ आगे चलने के बाद जब सुनसान जगह आई तब उन्होंने सभी लड़कियों को अगवा कर लिया उन्हें जबरदस्ती पहाड़ी इलाकों की तरफ ले गए इस बीच दो लड़कियों ने होशियारी दिखाते हुए आरोपियों के हाथों को दांत से काट लिया जैसे ही उनकी पकड़ ढीली हुई वे वहां से भाग निकली और गांव में जा लोगों को अपनी आपबीती सुनाई इस घटना के बाद पूरे इलाके के लोग गुस्से से भर गए और लोगों ने उचित कार्रवाई की मांग की है एसपी ने बताया की उन लड़कियों की तहरीर के आधार पर आरोपियों का भारतीय न्याय संहिता और पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.
पीड़ित लड़कियों की उम्र लगभग 12 से 16 वर्ष बताई गई है जबकि आरोपी लड़कों की उम्र 12 से 17 वर्ष के बीच है.