भारतीय जनता पार्टी द्वारा पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किए गए लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद सोमवार सुबह उत्तराखंड के भवाली स्थित बाबा नींव करौरी के मंदिर पहुंचे हैं। वहां उन्होंने बाबा के दर्शन कर पूजा अर्चना की।
लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद के इस कार्यक्रम को पूरी तरह गोपनीय रखा गया है। हालांकि वहां से वापसी में सितारगंज हाईवे स्थित उत्तराखंड बार्डर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद के परिवार की बाबा नींव करौरी मंदिर के प्रति गहरी आस्था है।
यही वजह है कि जितिन प्रसाद ने अपने चुनाव क्षेत्र में जाने से पहले बाबा नींव करौरी मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र के सांसद वरुण गांधी का टिकट काटकर जितिन प्रसाद को उम्मीदवार घोषित किया है। भाजपा नेतृत्व के इस निर्णय के बाद सांसद समर्थकों में सन्नाटा है।