नई दिल्ली : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर हर रोज कुछ न कुछ हलचल दिखाई दे रही है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक बार फिर से डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा बयान दिया है. साथ ही कहा कि अमेरिका में लोकतंत्र खतरे में है.अपने संबोधन की शुरुआत में जो बाइडेन ने कहा कि अमेरिकी लोकतंत्र पर “हमला” हो रहा है.अमेरिका के लोगों को अलर्ट करना चाहता हूं.
जो बाइडेन ने ट्रंप पर पुतिन के आगे झुकने के आरोप लगाए है.और तेज आवाज में कहा मैं नहीं झुकुंगा. हालांकि बाइडेन ने अपने इस भाषण में ट्रंप का नाम नहीं लिया लेकिन पूर्व राष्ट्रपति और पूर्व रिपब्लिकन राष्ट्रपति कहकर बाइडेन ने साफ कर दिया कि वो ट्रंप की ओर ही इशारा कर रहे है.
चीन के मुद्दे पर भी बोले बाइडेन
इसी के साथ बता दें कि जो बाइडेन ने कहा कि अमेरिका, ताइवान जलडमरूमध्य में शांति और सुरक्षा के लिए चीन के खिलाफ खड़ा है और भारत जैसे सहयोगियों के साथ साझेदारी को और मजबूत कर रहा है. बाइडेन ने कहा कि हम चीन के साथ प्रतिस्पर्धा चाहते हैं, संघर्ष नहीं. राष्ट्रपति चुनाव से पहले जो बाइडेन का यह बतौर मौजूदा राष्ट्रपति आखिरी स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन रहा.