कंगना रनोट बॉलीवुड की वह एक्ट्रेस हैं, जो अपनी किसी भी बात को कहने से बिल्कुल भी नहीं कतराती हैं। उनका अंदाज बहुत ही बेबाक है। वह किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखने से बिल्कुल भी पीछे नहीं हटती हैं।
तेजस एक्ट्रेस कंगना रनोट बॉलीवुड की वह एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने ‘नेपोटिज्म’ के मुद्दे को सबसे पहले हाइलाइट किया था। अनन्या पांडे से लेकर आलिया भट्ट के बाद अब हाल ही में कंगना रनोट की पत्नी ट्विंकल खन्ना को लताड़ लगाते हुए एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है।
कंगना ने ट्विंकल खन्ना को बताया बिगड़ैल
कंगना रनोट ने हाल ही में पूर्व एक्ट्रेस और ऑथर ट्विंकल खन्ना के पुरुषों की तुलना प्लास्टिक बैग से करने पर अपना गुस्सा व्यक्त्त किया है। दरअसल एक पुराने इंटरव्यू में ट्विंकल खन्ना ने खुद को फेमिनिस्ट बताते हुए कहा था कि उनकी मां डिंपल कपाड़िया ने सिखाया था कि महिलाओं को आदमियों की जरुरत नहीं होती। अब ट्विंकल के इसी बयान को लेकर बॉलीवुड क्वीन कंगना रनोट भड़क गयी हैं।
उन्होंने एक्ट्रेस की एक वायरल क्लिप शेयर करते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक लंबा चौड़ा कैप्शन लिखा है। कंगना रनोट ने लिखा, “ये बस एक बिगड़ैल लोग हैं, जिनके पास प्रिविलेज है, जो अपने मर्दों को पॉलिथिन बैग बुलाती हैं। क्या ये कूल बनने की कोई कोशिश है”
चांदी के चम्मच के साथ पैदा होने वाले नेपो किड्स
ट्विंकल खन्ना के बयान के बाद कंगना रनोट इतना ज्यादा भड़क गयी कि उन्होंने एक बार फिर से नेपोटिज्म का मुद्दा उठा लिया। कंगना ने अपने इस पोस्ट में आगे लिखा,”नेपो किड्स चांदी के चम्मच के साथ पैदा होते हैं, जिन्हें उनका फिल्मी करियर सोने की थाली में सजा-सजाया मिलता है।
वह निश्चित तौर पर उससे भी न्याय नहीं कर पाते हैं। वह ज्यादा से ज्यादा जो कर सकते हैं वह है मदरहुड में बिना खुदगर्ज हुए खुश रहना, लेकिन इनके केस में ये भी अभिशाप की तरह लग रहा है। वह आखिरकार क्या करना चाहते हैं, सब्जियां? इसे ये फेमिनिज्म कहते हैं”। कंगना रनोट इससे पहले रणबीर कपूर से लेकर करण जौहर सहित कई सितारों पर निशाना साध चुकी हैं।