करण जौहर

करण जौहर ने एपिसोड की शुरुआत में चार कंटेस्टेंट्स से खास मुलाकात की और उनके आगे की जर्नी के लिए शुभकामनाएं दीं

बिग बॉस 17 में अब सिर्फ मजबूत खिलाड़ी बचे हुए हैं। शो के प्रेशर और आगे बढ़ने की चाह के बीच इन्होंने हफ्तों जद्दोजहद की। जिसका इन्हें इनाम मिला और अब ये टॉप 5 के करीब आ गए हैं। बिग बॉस 17 में इस बार वीकेंड का वार सलमान खान की जगह करण जौहर ने होस्ट किया।

करण जौहर ने एपिसोड की शुरुआत में चार कंटेस्टेंट्स से खास मुलाकात की और उनके आगे की जर्नी के लिए शुभकामनाएं दीं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर टॉप 4 कंटेस्टेंट्स को लेकर चर्चाएं जोरों पर है।

कौन हैं बिग बॉस के टॉप 4 

करण जौहर ने वीकेंड वार शुरू करने से पहले आर्काइव रूम में चार कंटेस्टेंट्स से मुलाकात की। उन्होंने सभी को गले लगाया और अपना आशीर्वाद दिया। इनमें अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारुकी और मनारा चोपड़ा का नाम शामिल है। वहीं, बाकी कंटेस्टेंट्स विक्की जैन, आयशा खान, समर्थ जुरेल और ईशा मालवीय लिविंग एरिया से टीवी पर इन्हें देख रहे थे।

होस्ट ने लगाया गले

करण जौहर ने अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारुकी और मनारा चोपड़ा से कहा की उन्होंने उनके अब तक के सफर को देखा है और ये मुश्किल भरा रहा है। करण ने आगे कहा कि बीता हफ्ता सभी चारों के लिए कठिन रहा, इसलिए वो उन्हें गले लगाकर हिम्मत देना चाहते हैं, क्योंकि सफर अभी बाकी है।

पिक्चर अभी बाकी है

करण जौहर ने चारों खिलाड़ियों को लेकर कहा कि वो ऐसे कंटेस्टेंट्स हैं, जो बिग बॉस घर में टारगेट पर रहे हैं। लोगों ने उकता तमाशा बनाया है। करण ने सभी को गले लगाया और कहा कि वो उनके झप्पी की ताकत को लेकर घर के अंदर जाए, क्योंकि पिक्चर अभी बाकी है। अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारुकी और मनारा चोपड़ा को लेकर करण जौहर के इस जेस्चर ने सोशल मीडिया पर बिग बॉस 17 के टॉप 4 कंटेस्टेंट्स की चर्चा शुरू कर दी है।