# KGMU की तीसरी मंजिल से गिरा मरीज, मौत

लखनऊ : (मानवीय सोच)  KGMU में बड़ा हादसा हो गया। रविवार सुबह करीब 9.30 बजे KGMU के लिंब सेंटर की तीसरी मंजिल से एक मरीज नीचे गिर पड़ा। उसे ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके। 4 दिन पहले मरीज की रीढ़ की हड्‌डी का ऑपरेशन हुआ था। फिलहाल, मरीज कैसे गिरा। इसकी जांच KGMU प्रशासन ने शुरू कर चुका है।

10 दिन पहले भर्ती, 4 दिन पहले ऑपरेशन था हुआ
KGMU प्रशासन के मुताबिक, मरीज का नाम रामवृक्ष (54) था। वह कुशीनगर के रहने वाले थे। उनको 10 दिन पहले लिंब सेंटर के जनरल वार्ड में भर्ती किया गया था। कई साल पुरानी कमर में चोट में दर्द की शिकायत थी। आयुष्मान योजना के तहत उसका KGMU में इलाज किया जा रहा था। बुधवार को उनका ऑपरेशन डॉ.शाह वलीउल्लाह ने किया था।