लखनऊ विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने शनिवार को गोसाईंगंज में मानक विपरीत बनाये जा रहे 29 रो हाउस और गोमती नगर में दो व्यावसायिक निर्माण सील कर दिये। जोनल अधिकारी जोन 1 देवांश त्रिवेदी ने बताया कि सुधीर सिंह, संदीप सिंह व अन्य द्वारा गोसाईंगंज के दुलारमऊ में किसान पथ के पास लगभग 4,000 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर 29 रो-हाउस भवनों का निर्माण करवाया जा रहा था।
बीडी मिश्रा व अन्य द्वारा गोमती नगर के विशेष खण्ड में भूखण्ड संख्या-1/194 पर लगभग 220 वर्गमीटर क्षेत्रफल और प्रदीप कुमार व अन्य द्वारा विराट खंड में भूखण्ड संख्या-2/1 पर लगभग 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल में मानक के विपरीत व्यावसायिक बिल्डिंग का निर्माण करवाया जा रहा था। जिनके विरुद्ध विहित न्यायालय से सीलिंग के आदेश पास थे। सहायक अभियंता उदयवीर सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता सुरेन्द्र द्विवेदी व विपिन बिहारी राय द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाना पुलिस बल के सहयोग से उक्त निर्माण सील कर दिये।