रविवार को दोपहर मे बर्लिंगटन चौराहे के पास रतन स्क्वायर के सामने एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी, ई रिक्शा समेत कई गाड़ियों को टक्कर मारी.
इस हादसे में एक बच्ची और दो महिलाएं समेत पांच लोग घायल हो गए महिलाओं की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने कार चालक को पीटा.
पुलिस ने कर चालक को लिया हिरासत में मौजूद लोगों के मुताबिक उस कार में चालक के साथ 4 और लोग मौजूद थे.
बर्लिंगटन चौराहे के पास विधानसभा मार्ग की ओर जा रही कार ने बीच में अपना नियंत्रण खो दिया उसने अपने आगे चल रहे ई रिक्शा और एक स्कूटी सवार को टक्कर मार दी आसपास के लोग मदद करने के लिए दौड़े और उन्होंने पुलिस एवं एंबुलेंस को सूचना दे दी बताया जा रहा है कि ई रिक्शा में बैठी दो महिलाओं की हालत गंभीर है पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की और उसको पुलिस स्टेशन ले गए.