माहाकुंभ में स्नान करती महिलाओं की तस्वीरे ले और वीडियो बनकर ऑनलाइन बेचे जा रहे हैं हजारों की कीमत लगाकर.
इसके पीछे पुरा गिरोह है और यह भी सामने आया है की यह गिरोह प्रयागराज से लेकर गुजरात के अहमदाबाद तक जुड़ा हुआ है.
यह सब सामने आया गुजरात के एक पत्रकार के करण जिसने 17 फरवरी को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो का स्क्रीनशॉट लेकर शेयर किया और तस्वीरे भी डालें और लिखा की गुजरात के एक हॉस्पिटल की सीसीटीवी फुटेज की तस्वीरे की जा रही हैं
.
वायरल यूट्यूब से टैलिग्राम पर जाने की दी जा रही है लिंक्स जिनमें Ganga river open bathing, Hidden bath video जैसे नाम के ग्रुप्स भी बने हुऎ थे.
पत्रकार सागर पातोलिया की इस पोस्ट के बाद प्रयागराज और गुजरात पुलिस दोनों पर कार्यवाही करने का दबाव बना.
इसके बाद अहमदाबाद पुलिस को जांच मे टैलिग्राम ग्रुप से दो यूट्यूब चैनल्स के लिंक मिले इनके जरिए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया प्रयागराज से चंद्र प्रकाश और माहाराष्ट्र से प्रजवाल तेली और प्रज पाटील Cyber crime अहमदाबाद की डीसीपी लवीना सिंहा ने बताया की प्रयागराज के चंद्र प्रकाश के फोन से कुंभ में स्नान करती महिलाओं का वीडियो अपलोड किया गया.
ऑनलाइन अभी इस बात की जांच हो रही है की यह वीडियो प्रयागराज के चंद्र प्रकाश ने खुद बनाया या किसी से लिया है.