गौर सिटी 16th

गौर सिटी 16th एवेन्यू के दो फ्लैट में लगी भीषण आग

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी सोसायटी के 16 एवेन्यू के दो फ्लैट में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। आग बंद फ्लैट में लगी थी। आग ने देखते ही देखते दूसरे फ्लैट को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस फ्लैट में कई लोग फंसे हुए हैं।

सूचना पर घटनास्थल पर दकमल की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने पहुंची हैं। वहीं, फ्लैट में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जा रहा है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पहले फ्लैट में रहने वाला पूरा परिवार शादी समारोह में गया हुआ है। इस वजह से फ्लैट बंद पड़ा है।